शिक्षामुख्य समाचार
लैंको के द्वारा मल्देवा गाँव के प्राथमिक विद्यालयों में लगा स्मार्ट क्लास हेतु LED वॉल प्रोजेक्टर।

दुद्धी – सोनभद्र -: जितेन्द्र चन्द्रवंशी / सोनप्रभात
- ” सब पढ़े सब बढ़े ” प्राथमिक विद्यालय बराईडाड. में स्मार्ट क्लास हेतु लग रहे LED वॉल प्रोजेक्टर।
प्राथमिक विद्यालयों में लग रहे LED वॉल प्रोजेक्टर के लिए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निरंजन जायसवाल व शिक्षा मित्र श्रीमति फ़रीदा सिद्धकी व ग्राम पंचायत सदस्य गणेश प्रसाद, प्रभाकर प्रजापति ,जमील अहमद सहित ग्रामीण जनता ने प्रशंसा की। शिक्षा के क्षेत्र में आधुनिकीकरण से बच्चों का आकर्षण सरकारी विद्यालयों की तरफ बढ़ेगा तथा अभिवावकों का भी प्राइवेट विद्यालय में मोटी रकम देने से निजात मिलेगी जिसके लिए उपस्थितलोगों ने धन्यवाद करते हुए ख़ुशी का इज़हार किया ।
स्मार्ट क्लास के उपयोग होने से बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा होगी और प्राइवेट विद्यालयों के मनमाना शुल्क से निजात भी मिलेगा l