शांति भंग करने के खिलाफ नौ लोगों का चालान।

सोनभद्र- सोनप्रभात- वेदव्यास सिंह मौर्य

सोनभद्र जिले के रायपुर पुलिस ने
आज दिनांक 03.07 .2022 को प्रथम पक्ष 1.बलवंत पुत्र लाल व्रत 2. प्रेमचंद पुत्र लालव्रत 3.सुगवंती पत्नी रामाशीष 4.मंजू पत्नी लाल व्रत व द्वितीय पक्ष 1. संकटा प्रसाद पुत्र राम शुभग 2.लल्लन पुत्र राम शुभग 3. पोधारी पत्नी लल्लन 4.मुनिया पत्नी संकट्ठा प्रसाद समस्त निवासी ग्राम पिपराडीह सरई गढ़ थाना रायपुर जनपद सोनभद्र के बीच भूत प्रेत व पुरानी रंजिश की बातों को लेकर विवाद था तथा एनसीआर नंबर 30 /2022 धारा 323 /504 भादवी से संबंधित अभियुक्त जोखू साहनी पुत्र छोटेलाल ग्राम रायपुर थाना रायपुर जनपद सोनभद्र शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका को देखते हुए धारा 151 /107 / 116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।