सोनभद्र : इंडियन बैंक के सामने से बाइक चोरी।

सोनभद्र-सोनप्रभात-वेदव्यास सिंह मौर्य
रायपुर थाना क्षेत्र के इण्डियन बैंक शाखा पनिकप कलां (खलियारी) के दरवाजे पर खड़ी दो मोटरसाइकिल में से एक मोटरसाइकिल को गुरूवार कि अर्द्ध रात्रि में चोरों ने बेखौफ होकर चुरा ले गए । चोरी गयी मोटरसाइकिल इण्डियन बैंक के भवन स्वामी बृजेश कुमार पाण्डेय कि है वहीं खड़ी दुसरी मोटरसाइकिल रायपुर थाने के रात्रि डियुटी में तैनात गार्ड कि है जिसे चोरों ने छुआ तक नहीं । जिस स्थान से मोटरसाइकिल चोरी हुई है उसी स्थान पर छः माह पूर्व 14 जुलाई को मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने वहां पर बैठकर चाय पी रहे तीन पत्रकारों के ऊपर अबैध असलहा से पांच गोली फायर बेखौफ होकर किये थे जिसमें दो पत्रकार को गोली लगी और घायल हो गए थे। इण्डियन बैंक जिसकि सुरक्षा के लिए थाने से सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाते हैं और सी सी टीवी कैमरा लगा है उसके बाद भी इण्डियन बैंक पनिकप कलां(खलियारी) के पास छ माह में दो घटना हो चुका है इससे प्रतित होता है कि रायपुर थाना क्षेत्र कि सुरक्षा रामभरोसे ही चल रही है । चोरी कि सूचना पीड़ित ने रायपुर पुलिस को दे दिया है। इंडियन बैंक में जो फुटेज कैमरा जो लगा है उसमें एक आदमी मोटर साइकिल का लाक तोड़ते हुए दिखाई दे रहा है । वही पर थाने के गार्ड कि भी गाड़ी खड़ी थी। थाना प्रभारी रायपुर योगेंद्र यादव से बात किया गया तो बताए कि मोटरसाइकिल के चोरी कि घटना कि सूचना हमें मिली है जांच हो रही है।