मुख्य समाचार
सोनभद्र मुख्य विकास अधिकारी (C.D.O) ने खंड विकास अधिकारियों (B.D.O) के कार्य क्षेत्र में कुछ बदलाव किए, म्योरपुर – दुद्धी में उलटफेर।

सोनभद्र / सोन प्रभात – आशीष गुप्ता – जितेंद्र चंद्रवंशी –
सोनभद्र जनपद के पांच खंड विकास अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में सोनभद्र मुख्य विकास अधिकारी ने फेर बदल किया है।
म्योरपुर के खंड विकास अधिकारी नीरज तिवारी को दुद्धी तथा दुद्धी के खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह को म्योरपुर विकासखंड स्थानांतरित किया है।
मो० तारिक खंड विकास अधिकारी कोन को बभनी तथा बभनी के खंड विकास अधिकारी शुभम बरनवाल का स्थानांतरण विकास खंड चोपन व विकास खंड कोन का कार्यक्रम अधिकारी, मनरेगा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। राजेश सिंह को संयुक्त खंड विकास अधिकारी विकासखंड कोन स्थानांतरित किया गया।