बोलेरो के जोरदार टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र । स्थानीय क़स्बे के दुद्धी विंढमगंज मार्ग के रांची रीवा मार्ग एनएच 39 पर शाहपुर गांव की सीमा में कनहर श्मशान घाट जाने वाले मार्ग के समीप गुरुवार की शाम पौने चार बजे एक तेज रफ़्तार बोलेरों वाहन ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे अपने साइड में जा रहे युवक की ऑन स्पॉट मौत हो गई।

वहीं बोलेरों वाहन भी कुछ आगे जाकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई ,घटना के समय बोलेरों में सवार तीन युवक गाड़ी को वहीं छोड़ फरार हो गए|

सूचना पर पहुँचे कोतवाली प्रभारी नागेश कुमार रघुवंशी ने मृतक का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया|घटना स्थल पर सैकड़ो की भीड़ उमड़ी रही|उधर पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। जानकारी के अनुसार मृतक दिलीप कुमार कुशवाहा उम्र 28 पुत्र विश्वामित्र निवासी जोरूखाड बताया गया है।
