मुख्य समाचार
पन्नूगंज पुलिस ने दो पशु तस्करों को किया गिरफ्तार, पीकप सहित आठ पशु हुए बरामद.
सोनभद्र, सोनप्रभात, वेदव्यास सिंह मौर्य
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा पशु तस्करो एवं गोवध के अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) श्री त्रिभवन नाथ त्रिपाठी के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सदर श्री संजीब कुमार कटियार के पर्यवेक्षण में थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा आज दिनांक 20.09.2023 को मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम तेलाडी से एक पिकप वाहन यू0पी0 67 ए टी 7368 में 06 राशि बैल ,व 02 राशि गाय कुल 08 राशि पशु को बेरहमी से बांध कर क्रुरतापूर्वक ले जाते हुए दो अन्तर्जनपदीय पशु तस्करों रहमान पुत्र शकील निवासी बहैरा थाना करमा जिला सोनभद्र, 2.इश्तियाक अन्सारी पुत्र सौकत अली निवासी जमुनीनार थाना अधौरा जिला कैमूर भभुआ बिहार को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 146/2023 धारा-3/5ए/5बी/8 गोवध नि0 अधि0 व धारा 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1. रहमान पुत्र शकील, निवासी बहैरा, थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
2. इश्तियाक अन्सारी पुत्र सौकत अली, निवासी जमुनीनार, थाना अधौरा, जिला कैमूर भभुआ, बिहार ।
अभियुक्त रहमान पुत्र शकील का अपराधिक इतिहास-
01.मु0अ0सं0- 45/2022 धारा 3/5ए/8 गोवध नि0 अधि0 व धारा 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. प्र0नि0 केदारनाथ मौर्य, थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र ।
2. उ0नि0 रामज्ञान सिंह यादव, थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र ।
3. हे0का0 अनिलेश सिंह, थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र ।
4.का0 रामजीत बिन्द, थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र ।
5. का0 मंजय कुमार मौर्य, थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र ।
6. का0 शिवशंकर सिंह, थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र ।
7. का0 अनुराग वर्मा, थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र ।