gtag('config', 'UA-178504858-1'); म्योरपुर न्यायपंचायत के संकुल शिक्षकों की माह सितम्बर की मासिक समीक्षा बैठक हुई संपन्न। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

म्योरपुर न्यायपंचायत के संकुल शिक्षकों की माह सितम्बर की मासिक समीक्षा बैठक हुई संपन्न।

संवाददाता- यू.गुप्ता / सोन प्रभात

म्योरपुर, प्राथमिक विद्यालय रासपहरी पर दिन मंगलवार को संकुल शिक्षकों की मासिक समीक्षा बैठक खण्ड शिक्षा अधिकारी विश्वजीत कुमार म्योरपुर सोनभद्र की उपस्थिति में प्राथमिक विद्यालय रासपहरी, शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर पर आयोजित की गई।

बैठक की शुरुआत पिछले बैठक की पृष्ठभूमि पर संक्षिप्त चर्चा संकुल शिक्षक श्री प्रह्लाद वर्मा के द्वारा किया गया और अकादमिक प्रयासों की शेयरिंग पर चर्चाएं किया गया।

ARP रजनीश श्रीवास्तव सर के द्वारा कैसे रोचक तरीके से पढ़ाया जाय जिससे लर्निंग ऑउट की प्राप्ति हो सके पर अपना अनुभव शेयर किया गया। इस बैठक मे रेडीनेस प्रोग्राम क्या है, निपुण भारत मिशन में अंतर्गत क्लास रूम ट्रांजक्सन के 10 पैरा मीटर, शिक्षक संदर्शिका, पाठ योजना, TLM, प्रिंटरिच मटेरियल, बाल केंद्रित शिक्षा, ग्रुप एक्टिवविटीज,/पीयर लर्निंग, होमवर्क, रिमिडियल टीचिंग, लेखन कार्य, निपुण तालिका का उपयोग पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।

खण्ड शिक्षा अधिकारी विश्वजीत कुमार महोदय ने सभी शिक्षकों को शत प्रतिशत उपस्थित और छात्र & छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति एवं ससमय विद्यालय को निपुण बनाने तथा कायाकल्प के अंतर्गत सभी विद्यालयों को 19 पैरा मीटर से संतृप्त और निपुण लक्ष्य ऐप से नियमित असेसमेंट करने लिए सभी को प्रेरित किया। शिक्षक संकुल बैठक के दौरान श्रीमान खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर द्वारा ए.आर.पी., संकुल शिक्षको और अध्यापकों को पाजिटिव विचारो से उर्जांवित किया।

नोडल संकुल श्री प्रह्लाद वर्मा ने सभी शिक्षकों को विद्यालय को निपुण बनाने के लिए समुदाय का सहयोग और विद्यालय के प्रति उनका जुड़ाव सुनिश्चित करने,शत प्रतिशत DBT का कार्य करने को सभी शिक्षकों को प्रेरित किया गया।

संकुल शिक्षक मजीब सर ने बताया कि आउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिन्हांकन और शारदा ऐप पर नामांकन करने के लिये प्ररित किया गया।

साथ ही साथ देव नारायण गुप्ता सर ने 5 &10 प्वाइंट निपुण टूल किट और गणित कीट में प्राप्त 11 प्रकार के TLM का कक्षा शिक्षण में एवं असाक्षरों की होने वाली परीक्षा के बारे में सभी शिक्षकों को अवगत कराया गया।

संकुल शिक्षक श्री शारदा सर ने इस द्वारा बैठक में उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार प्रकट कर आगामी बैठक के स्थान से सभी को अवगत कराया।

अंत में संकुल शिक्षक सर्वेश कुमार गुप्ता ने सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक /प्रभारी प्रधानाध्यापक सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशको को सही समय से सूचना देने और अपने अपने विद्यालय को कैसे निपुण बनाया जाय हेतु आवश्यक कार्य योजना का निर्माण करने हेतु प्रेरित किया।

इस बैठक में दिलीप कुमार,महेंद्र प्रताप सिंह, शिवमूर्ती, सुनील कुमार सिंह, शेषमन,अभय, सुभद्रा पांडेय, नीलम कुशवाहा, रश्मि गुप्ता, ज्ञान प्रकाश यादव, विवेक झा, सीमा, बसंती राय, खुशबू, प्रदीप कुमार, पूर्णमासी, रणधीर सिंह, रामजन्म, दिनेश, मिथिला, शशिरंजन सिंह, विष्णु दयाल यादव, रेनु मौर्या, राजकुमार विश्वकर्मा, सुनील कुमार आदि तथा प्रा.विद्यालय, पूर्व प्रा.विद्यालय और कम्पोजिट विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close