गुरमुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना खण्डहर, खतरे का भय

डाला – सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात

डाला/सोनभद्र – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुरमुरा बना खण्डहर , जहां हास्पिटल की लगभग सभी दीवारे अपनी सतह से जमीन में धसती जा रही है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत गुरमुरा में चल रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर बिहीन तो है ही वहां सुविधाओ की भी दरकार है। स्टाफ नर्स ने बताया कि महीने में लगभग 14 से 15 डिलेवरी के केश आ नाते है परंतु सुविधाओ की दरकार होने के नेत्र हमे चोपन के लिए रेफर करना पड़ता है वैसे भी केंद्र खंडहर में तब्दील होता चला गया। यह हास्पिटल लगभग 12 वर्ष पूर्व में बना था प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन की गुणवक्ता पर सवाल उठने लगे कि किन मावदंडो के आधर पर भवन की नींव रक्खी गयी । जहां भवन एक – एक कर के जर्जर होते जा रहा है। यहां तक की शौचालय भी 4 इंच नीचे धस गया है। स्थानीयों ने बताया कि यह भवन किसके द्वारा बनवाया गया , किसकी देख रेख में बना , उस जिम्मेदार के प्रति जांच कर कार्यवाही किये जाना न्याय संगत होगा है।

हास्पिटल के स्टॉप द्वारा बताया गया कि इसकी सूचना अधिक्षक महोदय को दिया जा चुका है जहां बताया गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मेंटेनेंस के लिए कोई खर्च नही आता । ऐसी स्थिति में हम लोगों ने सूचना दे दिया है। हमारे अधिकारी जो निर्देश आदेश दें ।