बड़ा हादसा सोनभद्र : बोलेरो व मोटरसाइकिल में टक्कर होने पर इलाज के दौरान बाइक सवार तीनों की मौत।

डाला – सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात
- ओबरा चोपन मार्ग पर सुभाष पेट्रोल पंप के समीप की घटना।

ओबरा सोनभद्र- ओबरा चोपन रोड गजराज नगर मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों के दौड़ने से फिर बड़ी दुर्घटना हुई। रात्रि में लगभग 12 बजे के करीब बोलेरो ने मोटरसाइकिल चला रहे वसीम अहमद पुत्र स्वर्गीय हमीद उम्र 25 वर्ष उसके साथ उसकी बहन हिना उम्र 20 वर्ष तथा वसीम की भांजी एस्मा उम्र 15 वर्ष निवासी सिनेमा रोड ओबरा दुर्घटना में घायल हो गए।आनन फानन में पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल सीएससी चोपन भेजा गया जहाँ इलाज के दौरान तीनों की मृत्यु हो गई।बोलेरो चालक राजेश कुमार पुत्र अयोध्या गौड़ उम्र 38 वर्ष निवासी बिल्ली चढ़ाई थाना ओबरा सोनभद्र को हिरासत में ले लिया गया है।बोलेरो यूपी 64 1371 तथा अपाचे यूपी 64 AE 5020 दोनों क्षतिग्रस्त वाहन को ओबरा पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुड़ गई ।
