संदिग्ध परिस्थितियों में घायल अवस्था में मिले युवक इलाज के दौरान हुई मौत।

डाला – सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात

डाला सोनभद्र : चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर स्थित जवारीडार के पास संदिग्ध परिस्थितियों में घायल अवस्था में 21 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान हुई मौत । प्राप्त जानकारी के अनुसार चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत जवारीडार के पास अज्ञात कारणों से घायल अवस्था में मिला प्राप्त जानकारी के अनुसार तुलसीराम उम्र 21वर्ष पुत्र लहूरमन निवासी बेलवादह बैरपान औरी थाना अनपरा जनपद सोनभद्र बताया गया को घायल अवस्था में देखकर राहगीरों व स्थानीय लोगों ने पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दिया सूचना पाकर पहुंची एंबुलेंस द्वारा घायल युवक को सीएससी चोपन लाया गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई । स्थानीय पुलिस विधिक कार्यवाही करते हुए जांच पड़ताल में जुट गई।