35 लाख की अवैध शराब को पुलिस ने पकडा

547 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ ट्रक चालक गिरफ्तार
पंजाब से बिहार ले जाई जा रही थी शराब
कार्टून की पेटी और बोर मे भर कर ले जायी जा रही थी शराब
म्योरपुर पुलिस को मुखबिर की सूचना पर मिली बड़ी कामयाबी
ट्रक की तलाशी में बरामद हुआ 547 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब
म्योरपुर थाना क्षेत्र के रनटोला से पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब
पंकज सिंह@सोन प्रभात

जनपद की सीमा चार राज्यो विगत कई दिनो से आसूचना प्राप्त हो रही थी कि सीमावर्ती प्रान्त बिहार में शराब बन्दी के कारण अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब की तस्करी बिहार प्रान्त में की जा रही है। इस सूचना पर अपराधियों की गिरफ्तारी द बरामदगी हेतु डा० यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा अपराध शाखा के काइम को विशिष्ट निर्देश दिये गये। इसी कम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी काइम तथा क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निर्देशन में स्वाट/एसओजी / सर्विलांस टीम तथा थाना म्योरपुर पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गयी। इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से अपना आसूचना संजाल तैयार किया गया तथा आज दिनांक 20.11.2022 को इस टीम को सूचना मिली कि तस्कर द्वारा एक ट्रक यूपी 32 टी 1389 (फर्जी नम्बर) से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप बिहार ले जाने वाले है। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये रनटोला तिराहे पर एक अदद ट्रक को मय चालक व भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब (सेल इन पंजाब) के साथ गिरफतार कर लिया गया। इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 124 / 2022 धारा 419, 420, 467, 468 भादवि 60(1)/63/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी व बरामदगी का विवरण निम्नवत् है ।


पूछताछ पर ट्रक चालक गुरुलाल सिंह ने बताया गया कि अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को पंजाब से बिहार ले जा रहा था जहाँ शराब बंदी के कारण अच्छी कीमत पर इसे बेचते हैं। इससे पूर्व भी मैं कई खेप अवैध अंग्रेजी शराब पंजाब से बिहार ले जा चुका हूँ।
गुरुलाल सिंह उर्फ मणि पुत्र जनरैल सिंह 28 वर्ष निवासी तेज कालोनी समाना थाना समाना सिटी जनपद पटियाला पंजाब।
पुलिस टीम में सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह , म्योरपुर थाना निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह , एसओजी प्रभारी देवेन्द्र प्रताप सिंह , उप निरीक्षक बृजेश कुमार पाण्डेय, जगदीश मौर्या , सतीश सिंह , रितेश पटेल , प्रेम प्रकाश चौरसिया , अजीत यादव , सौरभ राय , अमित कुमार सिंह , प्रकाश सिंह , प्रवेश चन्द्र मिश्रा , आदित्य पाण्डेय , राजेश कुमार पासवान शामिल रहे।