म्योरपुर – सभी समुदाय धर्म गुरुओं से बैठक के बाद मंदिर मस्जिद से उतारे गए लाउडस्पीकर।

म्योरपुर/ पंकज सिंह – आशीष गुप्ता /सोन प्रभात
म्योरपुर स्थानीय कस्बा के मंदिर,मस्जिद ,गुरुद्वारा से मंगलवार को सभी धर्म के धर्म गुरुओं से वार्ता कर लाउडस्पीकर उतरवाया गया। इसके पूर्व सभी समुदाय के धर्म गुरुओं के साथ पुलिस ने बातचीत करने पर सभी ने इसके लिए सहमति जतायी।
थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिस भी मंदिर मस्जिद एवं गुरुद्वारा में लाउडस्पीकर बजेगा परमिशन लेने के उपरांत ही बजाया जाए अब बिना परमिशन के किसी भी धर्म समुदाय के मंदिर मस्जिद आदि स्थानों पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर नही बजेंगे इसके लिए अनुमति लेना अनिवार्य होगा।
सभी धर्म गुरुओं की सहमति के उपरांत पुलिस ने हवाई पट्टी रोड स्थित गुरुद्वारा रामलीला रोड स्थित मस्जिद और लिलासी मोड़ स्थित हनुमान मंदिर, दुर्गा और शिव मंदिर से लाउडस्पीकर सहमति से उतरवाया गया, इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहे।