होटल में लगी आग नगदी समेत हजारो का सामान जल कर राख

कैश पार समूह से 30 हजार रुपये लोन ले होटल का व्यापार कर करता था अपने परिवार का भरण पोषण पीड़िता
गैस सिलेंडर में लगी पाइप लीकेज होने से हुआ हादसा
म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर स्थानीय कस्बा स्थित हवाईपट्टी मार्ग पर बुधवार की मध्य रात्रि एक छोटे होटल में अचानक आग लग गयी जिस कारण नगदी पांच हजार समिति होटल में रखी खाद्य सामग्री जल कर राख हो गयी होटल स्वामी संजय यादव ने बताया मैं कैश पार समूह से 30 हजार रुपये का लोन ले होटल का

ब्यापार कर अपने परिवार का गुजार बसर करता हु कल दुकान के बगल में बारात आयी थी हम लोग सपरिवार शादी में थे इसी दौरान दुकान से उठता धुँआ देख कुछ लोगो ने बताया जब हम दुकान पर पहुचे तब तक आग पूरी तरह दुकान के चारो ओर पकड़ चुकी थी बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक सब समान जल कर राख हो गया

आस पास के ग्रामीणों की मदद से जले सामानों को हटाने का प्रयास किये जाने लगा आग इतनी तेज थी कि दुकानदारी का लगभग पांच हजार रुपये भी जल गया दुकानदार के अनुसार पांच हजार नगदी समेत दस से बारह हजार रुपये का नुकसान हुआ है।