चुर्क बाजार में गणेश पूजा समिति द्वारा गणेश पूजा एवं भंडारे का आयोजन.
संवाददाता–संजय सिंह / Sonprabhat
चुर्क। गणेश पूजा समिति चुर्क बाजार व क्षेत्र के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मूर्ति स्थापना एवं पूजा अर्चना के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है दोपहर 2 बजे से प्रभु इच्छा तक भंडारा चलता है और शाम को पूजा अर्चना के बाद रामायण का भी आयोजन किया जाता है. 1/9/2023 को हवन पूजन के बाद मूर्ति विसर्जन किया जाता है विशाल भंडारे में लगभग 3000 लोग को प्रसाद ग्रहण करवाया जाता है 2016 से गणेश पूजा समिति द्वारा मूर्ति स्थापना कर पूजा अर्चना और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है.
इस बार के जजमान अमन मोदनवाल और पंडित दिवाकर तिवारी है गणेश पूजा समिति के सदस्य गौरी शंकर गुप्ता, संदीप श्रीवास्तव,नगर के वार्ड नंबर 4 सभासद हिभांशु खत्री (अंशु), आशुतोष विश्वकर्मा, शुभम गुप्ता, विवेक गुप्ता,स्वदीप श्रीवास्तव (लकी)संजू गुप्ता,अश्वनी जायसवाल, सूरज चंद्रवंशी, दीपचंद महतो, जयराम वर्मा, प्रशांत सिंह,मनीष यादव,विशेष, शिवम,आयुष जायसवाल, सुमित खत्री इत्यादि लोग मौजूद रहे.