सोनभद्र : रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने भिन्न भिन्न स्थानों पर शान्ति व्यवस्था भंग कर रहे 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
सोनभद्र / वेदव्यास सिंह मौर्य / सोन प्रभात
सोनभद्र । पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर के आदेश के क्रम मे भिन्न – भिन्न स्थान से शान्ति व्यवस्था भंग होने की प्रवल सम्भावना होने पर दिनांक 20.09.2023 को थाना रा0गंज पुलिस द्वारा अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में कुल 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर निरोधात्मक कार्यवाही की गई ।
गिरफ्तार व्यक्तियों का विवरण निम्नलिखित है –
1. रामलाल गुप्ता उर्फ डब्लू पुत्र राम दुलारे गुप्ता नि0 गोरडीहा थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 38 वर्ष ।
2. सुनील पुत्र शिवधारी प्रसाद नि0 पूरब मोहाल थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 22 वर्ष ।
3. योगेन्द्र कुमार पुत्र शिवधारी प्रसाद निवसी पूरब मोहाल थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 19 वर्ष । 4.रामजी पुत्र स्व0 प्यारे निवासी खैराही थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 50 वर्ष ।
5. रामप्रसाद पुत्र स्व0 बसावन विश्वकर्मा निवासी ग्राम ऊंचडीह थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 50 वर्ष।
6. श्याम सुन्दर पुत्र राम प्रसाद विश्वकर्मा निवासी ग्राम ऊंचडीह थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 55 वर्ष ।
7. रिंकू यादव पुत्र मुन्ना यादव नि0 घुरमा थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 30 वर्ष ।
8. मनोज उर्फ इश्वर पुत्र वैधनाथ नि0 बसुन्धरी थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 40 वर्ष ।
9. रमेश पुत्र स्व0 रामलाल नि0 घुरमा थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 20 वर्ष ।
10. झारखण्डे सोनकर पुत्र भाईलाल सोनकर निवासी कांशीराम आवास वार्ड नं0 04 पानी टंकी के पास थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 45 वर्ष ।
11. निशा कोल पत्नी राधेश्याम गौड़ निवासी चेरूई टोला जगतहिया थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 25 वर्ष ।
12. रीना गौड़ पत्नी राधेश्याम गौड़ निवासी चेरूई टोला जगतहिया थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 25 वर्ष ।
13. राम कुमार गौड़ पुत्र नन्दलाल गौड़ निवासी चेरूई टोला जगतहिया थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 30 वर्ष ।