थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा 04 वारंटी को किया गया गिरफ्तार।
सोनभद्र – Vedvyas Singh Maurya @ Sonprabhat
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर के आदेश के क्रम मे दिनांक 21.09.2023 को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय एसपीएलजेएम मु0नं0 10067/21 धारा 147,323, 504,506, 427,452, 379 भादवि थाना रा0गंज से सम्बन्धित 04 नफर वारंटी 1.कौशल्या पत्नी नन्दलाल नि0 चेरूई थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 46 वर्ष, 2. कुमारी पत्नी राम श्रृंगार नि0 चेरूई थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 48 वर्ष, 3. नन्दलाल पुत्र रामनाथ नि0 चेरूई थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 50 वर्ष, 4. बुड़ुक पुत्र नन्दलाल नि0 चेरूई थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 34 वर्ष के घर पर दबिश देकर पुलिस हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. कौशल्या पत्नी नन्दलाल नि0 चेरूई थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 46 वर्ष ।
2. कुमारी पत्नी राम श्रृंगार नि0 चेरूई थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 48 वर्ष ।
3. नन्दलाल पुत्र रामनाथ नि0 चेरूई थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 50 वर्ष ।
4. बुड़ुक पुत्र नन्दलाल नि0 चेरूई थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 34 वर्ष ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण-
1. उ0नि0 बृजेश कुमार सिंह थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र ।
2. हे0का0 मो0 एजाज खां थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र ।
3. हे0का0 कमलेश यादव थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र ।
4. म0का0 पूजा खरवार जनपद सोनभद्र ।