मुख्य समाचारप्रकृति एवं संरक्षण
सोनभद्र : एक माह के भीतर दो तेंदुए की मौत, ट्रक के धक्के से सड़क पर मरा मिला तेंदुआ।

- एक माह के भीतर सोनभद्र में दो तेंदुए मृत हालत में मिले।
- म्योरपुर वन रेंज में जाल में फंसकर हुई थी तेंदुआ की मौत तो एक सड़क दुर्घटना में मृत हुआ।
सोनभद्र / आशीष गुप्ता – अनिल अग्रहरी – सोन प्रभात
सोनभद्र (Sonbhadra News)। मारकुंडी गुरमा रेंज के सेंचुरी एरिया अंतर्गत मारकुंडी घाटी में बुधवार की देर शाम ट्रक की चपेट में आकर एक तेंदुआ की मौत हो गई।बताया जाता है कि मारकुंडी घाटी में ट्रक उतर रही थी इसी दौरान जंगल से निकलकर तेंदुआ घाटी पार करने लगा इसी दौरान उसे किसी ट्रक से धक्का लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
कुछ दिनों पूर्व म्योरपुर में जाल में फंसकर हुई थी एक तेंदुआ की मौत
घटना की जानकारी होते ही आसपास के राहगीरों की भीड़ भीड़ मौके पर जमा हो गई, बाद में वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचकर मृत तेंदुआ को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।