मुख्य समाचार
१८ घंटे के बाद मिली बिजरा नाले उतराई लाश।

सोनभद्र – सोन प्रभात/ वेदव्यास सिंह मौर्य
रायपुर थाना क्षेत्र के पौनी बिजरा नाले में शुक्रवार की दोपहर के समय बिसुन पुत्र घरभरन डूब गए थे जिनकी लाश शनिवार की सुबह पटवध पुलिया के पास उतराई हुई मिली।बतादे कि पौनी गांव निवासी बिसुन धान की फसल में खाद छीटने हेतु बिजरा नाला पार कर के गए थे। लौटते समय नाले में बने चेकडैम से आ रहे थे उसी समय पैर फिसलने से पानी में डूब गए।

ग्रामीण व पुलिस के द्वारा काफी खोजबीन किया गया लेकिन देर रात तक कोई पता नहीं चला। आज सुबह पटवध पुलिया के पास उतराई हुई लाश मिली गयी। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है।