सोनभद्र – एण्टी रोमियो टीम ने चेकिंग कर मनचलों को दिया चेतावनी।

सोनभद्र – सोन प्रभात / वेदव्यास सिंह मौर्य/आशीष गुप्ता
सोनभद्र . शासन की मंशा के अनुरुप मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशानुसार आज दिनांक 13.08.2021 को प्रभारी महिला थाना श्रीमती संतू सरोज एवं जनपद के विभिन्न थानो की एन्टी रोमियों टीमों द्वारा प्रमुख बाजारों, कस्बों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर चेकिंग की गयी ।
इस दौरान कई शोहदों को सख्त चेतावनी दी गयी तथा शोहदो द्वारा माफी मांगने पर भविष्य में पुनरावृत्ति ना करने की हिदायत देने के बाद छोड़ा गया । इसके अतिरिक्त जनपद की महिलाओं को जागरुक करने के उदेश्य से विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें नारी सुरक्षा हेतु सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सेवाएं/हेल्पलाइन जैसे-1090 वीमेन पॉवर हेल्पलाईन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाईन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा, 108 एम्बुलेंस सेवा और यातायात नियमों के सम्बन्ध जानकारी देते हुए उन्हे जागरुक किया गया ।