अज्ञात गौ माता ने रामलीला मैदान कमेंट्री बॉक्स के ऊपर दिया बच्चे को जन्म।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी / सोन प्रभात
👉 उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा आवारा पशुओं के रखरखाव को पलीता लगाता नगर पंचायत दुद्धी।
👉 स्वतंत्र पत्रकार समिति दुद्धी ने लिया स्वत संज्ञान।
दुद्धी सोनभद्र रामलीला मैदान स्थित आज प्रातः लगभग 6:00 बजे अज्ञात गौ माता द्वारा कमेंट्री बॉक्स के ऊपर नवजात बच्चे को जन्म दिया, जिसकी सूचना स्वतंत्र पत्रकार समिति दुद्धी कोषाध्यक्ष रवि सिंह को मौके पर मौजूद व्यक्ति द्वारा कराई गई और सूचना कोषाध्यक्ष द्वारा स्वतंत्र पत्रकार समिति अध्यक्ष जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी को दूरभाष द्वारा दी गई।

जिस पर स्वतंत्र पत्रकार समिति के पदाधिकारियों द्वारा संज्ञान लेकर पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर स्वास्थ्य के उपचार हेतु चिकित्सक को सूचना प्रदान कराई गई, और मीडिया के उपस्थिति में गौ माता का उपचार के लिए प्रयास पशु अस्पताल के कर्मी अनिल कुमार द्वारा किया गया, कोषाध्यक्ष रवि द्वारा इस आशय की जानकारी नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी भारत सिंह को दी गई। जिससे नगर पंचायत के संरक्षण में गौ माता व बच्चे की रक्षा की जा सके।

समाचार लिखे जाने तक नगर पंचायत द्वारा कोई संज्ञान सूचना के बावजूद नहीं लिया जा सका था, जबकि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा नगर पंचायत में आवारा पशुओं के लिए रखरखाव की मुकम्मल व्यवस्था की जिम्मेदारी नगर पंचायत को दी गई है, परंतु खुलेआम आवारा पशु सड़क पर सड़कों पर घूम रहे हैं, कई पशु वाहनों की चपेट में आने से मौत के मुंह में समा चुके हैं, और दुद्धी नगर पंचायत अंतर्गत व्यापारियों के बंद दुकानों पर रात्रि मैं बैठे रहते हैं, प्रातः दुकान खोले जाते समय व्यापारी भी परेशान रहते हैं, जिसको लेकर कई बार मीडिया, व्यापारी वर्ग द्वारा भी समय-समय पर आवाज उठायी गई है परंतु निरंकुश नगर पंचायत के द्वारा आज तक कोई समुचित समाधान नहीं किया जा सका है।
