सेंधमारी कर किया गया चोरी का प्रयास,असफल रहे चोर।

चुर्क/ सोनभद्र -संजय सिंह/सोन प्रभात न्यूज
चुर्क ,सोनभद्र। चुर्क चौकी अंतर्गत चुर्क स्थित निजी कम्पनी के फैब्रिकेसन यार्ड में बनी बाउंड्री की दिवार में चोरो ने सेंधमारी कर चोरी करने का प्रयास किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चुर्क चौकी अंतर्गत मुसही गाँव से सटे निजी कम्पनी की फैब्रिकेसन यार्ड की बाउंड्री की दीवार में बुधवार की रात छेद कर चोरी करने का प्रयास चोरो ने किया।

इस घटना की जानकारी निजी कम्पनी के गार्डो को बृहस्पतिवार की सुबह में हुई तब जाकर कम्पनी के कर्मचारियों ने छेद को बंद कराया। इस मामले में चुर्क चौकी इंचार्ज अजय कुमार श्रीवास्तव से बात करने पर उन्होंने बताया कि अभी तक निजी कम्पनी द्वारा तहरीर नही दी गई है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी उधर निजी कम्पनी के संबंधित अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई पर फोन नही उठा।