मुख्य समाचार
बिजली कार्यों में जान जोखिम में डाल कार्य कर रहे कर्मी।
डाला – सोनभद्र / अनिल अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरमुरा में बने अटल आवासीय विद्यालय हेतु बिजली कार्य के दौरान मजदूर के पास ना ही सुरक्षा एवं ना ही सेफ्टी बेल्ट है जहां मजदूर अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य करते हुए देखा जा रहा है, जहाँ बिजली ठीकेदार के द्वारा बिना सुरक्षा कवच पहनाए मजदूर को बिजली के खम्बे चढा दिया गया अगर कोई अप्रिय घटना घटित होती हैं हैं तो वह किसकी जिम्मेदारी होगी। आखिरकार बिजली विभाग के ठीकेदार के द्वारा इस लापरवाही का खमियाजा एक मजदूर को भुगतना पड़ेगा जिसके पीछे उसका परिवार भी होगा।