gtag('config', 'UA-178504858-1'); गुरु ही शिष्य में अच्छे चरित्र का निर्माण करता है - दुद्धी विधायक राम दुलार सिंह गोड़। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

गुरु ही शिष्य में अच्छे चरित्र का निर्माण करता है – दुद्धी विधायक राम दुलार सिंह गोड़।

म्योरपुर/पंकज सिंह / सोन प्रभात

म्योरपुर स्थानीय कस्बा स्थित बिड़ला विद्या मन्दिर इण्टर कालेज परिसर सोमवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर दुद्धी विधायक राम दुलार सिंह गोड़ ने स्कूल प्रांगण में पहुच देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अपर्ण किया इसके बाद स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत पर मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंट किया विधायक द्वारा स्कूल के अध्यपको को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया बच्चो को संबोधित करते हुए विधायक श्री गोड़ ने कहा कि आज 5 सितम्बर को शिक्षकों के सम्मान और उनके प्रति आभार ब्यक्त करने के लिये शिक्षक दिवस मनाया जाता है उन्होंने कहा गुरु-शिष्य की परंपरा भारत की संस्कृति का एक अहम और पवित्र हिस्सा है जिसके कई स्वर्णिम उदाहरण इतिहास में दर्ज हैं। शिक्षक उस माली के समान है, जो एक बगीचे को अलग अलग रूप-रंग के फूलों से सजाता है।


जो छात्रों को कांटों पर भी मुस्कुराकर चलने के लिए प्रेरित करता है। आज शिक्षा को हर घर तक पहुंचाने के लिए तमाम सरकारी प्रयास किए जा रहे हैं। शिक्षकों को भी वह सम्मान मिलना चाहिए जिसके वे हकदार हैं। एक गुरु ही शिष्य में अच्छे चरित्र का निर्माण करता है।आज तमाम शिक्षक अपने ज्ञान की बोली लगाने लगे हैं। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में देखें तो गुरु-शिष्य की परंपरा कहीं न कहीं कलंकित हो रही है। आए दिन शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों एवं विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार की खबरें सुनने को मिलती हैं।

इसे देखकर हमारी संस्कृति की इस अमूल्य गुरु-शिष्य परंपरा पर प्रश्नचिह्न नजर आने लगता है। विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों का ही दायित्व है कि वे इस महान परंपरा को बेहतर ढंग से समझें और एक अच्छे समाज के निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करें।इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य दया शंकर विश्वकर्मा,सुधीर कुमार,संतोष दयाल,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय अग्रहरी,अजय कुमार,जिला कार्यकारणी सदस्य होरीलाल पासवान,जिला मंत्री भाजमुयो आशीष अग्रहरी,आदि ग्रामीण व शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close