64 वर्षीय वृद्ध के हत्या के बाद आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस।

डाला – सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरी – सोन प्रभात
ओबरा सोनभद्र- स्थानीय ओबरा थाना क्षेत्र के सलईबनवा रेलवे स्टेशन दुराघटीया में भतीजा ने चाचा के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर फरार हो गए और चाचा की मौके पर ही मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ओबरा थाना क्षेत्र के सलईबनवा रेलवे स्टेशन के पास दुराघटीया में घुमन यादव उम्र लगभग 64 वर्ष पुत्र लक्खू यादव निवासी सलईबनवा हर रोज की भांति आज गुरुवार को ओबरा से दूध बेचकर अपने 6 और 8 वर्षीय पोतों को स्कूल से लेकर बाइक से घर लौट रहा था और दोपहर करीब एक बजे वह रेलवे स्टेशन के पास दुबराघाटी से गुजर रहा था उसी दौरान भतीजा ने मृतक को रोककर कहासुनी करने लगा और भतीजा ने अपने चाचा के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर फरार हो गया उस दौरान साथ यह देख दोनों पोतों ने वहां से भाग कर कुछ ही दूर पर स्थित घर पहुंचे गए रोते हुए घटना के बारे में बताते लगे घर के लोग भागे – भागे मौके पर पहुंचे तब तक घुमन यादव की मृत्यु हो गई थी।

इस घटना की खबर आसपास के क्षेत्र में आग की तरह फेल गया और देखने वालों तांता लग गया
वहीं सूचना पर पहुंची ओबरा पुलिस एवं अपर पुलिस अधीक्षक पर पहुंचकर जांच में जुटे साथ ही शव को कब्जे में लेकर अग्रीम कार्यवाही किया जा रहा है