मुख्य समाचार
शाखा प्रबंधक ने प्रधानाध्यापिका को अंग वस्त्र भेंट कर किया सम्मानित।

म्योरपुर/पंकज सिंह – सोन प्रभात

म्योरपुर स्थानीय कस्बा स्थित प्राथमिक विद्यालय पटेरिटोला में सोमवार को म्योरपुर बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक नितेश कुमार व सहायक प्रबन्धक शंकर कुमार झा ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुभद्रा पाण्डेय को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया अपने संबोधन में शाखा प्रबंधक नितेश कुमार ने कहा कि विद्या एक ऐसी चीज है जिसे ना कोई बांट सकता है ना कोई छीन सकता है कहा कि गुरु जन उस रोड के समान होते है जो अपने स्वयं वही रह कर रोड़ पर चलने वाले को हजारों हजार मिल दूर पहुंचा देते है कहा कि गुरु बिना ज्ञान सम्भव ही नही है आप अपने गुरुजनों का सम्मान करें इस दौरान बैंक कर्मी व स्कूल के अध्यापक व बच्चे मौजूद रहे।
