कुत्तो के हमले से घायल मादा हिरन व एक बच्चे की मौत।

- प्रसव क्रिया के दौरान कुत्तो ने किया हमला।
- मामला म्योरपुर रेंज क्षेत्र के परनी गांव के सटे जंगल का।
म्योरपुर/सोनभद्र – पंकज सिंह / सोन प्रभात
म्योरपुर रेंज क्षेत्र के परनी गांव के सटे छुई मिट्टी वाले क्षेत्र में मेन रोड से महज 100 मीटर अन्दर जंगल मे सोमवार को शौच के लिये गए ग्रामीणों की नजर खून से लथपत घायल चीतल जो हिरन प्रजाति का होता है उस पर पड़ी, ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दिया सूचना पर तत्काल वन कर्मी मौके पर पहुच गए। ग्रामीणों ने जिस जगह की सूचना दी थी उस जगह चीतल नही मिला वन कर्मियों द्वारा जंगल मे ढूंढने जाने लगा ग्रामीणों के सूचना वाले जगह पर न मिल कर वहां से कुछ दूरी पे मृत अवस्था में चीतल जो मादा थी, एक बच्चे के साथ मृत मिली वन कर्मियों ने दोनों माँ बेटे की मौत की सूचना वन कार्यालय को दिया।

उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मृत चीतल व उसके एक बच्चे को वन कार्यालय ले आया गया वन रक्षक ओम प्रकाश जायसवाल ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर हम लोग जैसे ही जंगल में पहुंचे मौके पर चीतल नहीं मिला। कुछ दूरी पर मां और बेटे मृत अवस्था में मिले जिन्हें वन कार्यालय लाकर विभागीय कार्रवाई की जा रही है इस मामले में वना क्षेत्रीय अधिकारी शहजादा स्माइल उद्दीन ने बताया कि मृत चीतल का एक पैर कटा हुआ था जिस कारण वह तीन पैर से ही चल रही थी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रसव के दौरान कुत्तों ने हमला कर दिया जिस कारण मादा चीतल की बच्चे के साथ दर्दनाक मौत हो गई पशु चिकित्सा अधिकारी को सूचना दिया गया है , मृत चीतल का पी.एम कराया जाएगा।
