सरकारी वाहन और बाइक में आमने-सामने टक्कर, दोनों बाइक सवार की हालत गंभीर।

सोनभद्र – सोन प्रभात / वेदव्यास सिंह मौर्य – आशीष गुप्ता
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)घोरावल कोतवाली क्षेत्र के ओदार तिराहे के पास शुक्रवार की शाम सरकारी वाहन और बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर भीड़ जुट गई। किसी ने एंबुलेंस को सूचना दी तो किसी ने पुलिस को सूचित किया।

सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी संजीव कटियार तथा कोतवाली निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस भी पहुंच गई।बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल युवकों को जिला अस्पताल भेज दिया गया। घटना के बारे में कोतवाली निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि एक सरकारी वाहन और विपरीत दिशा से जा रही बाइक में टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहाँ से बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। हालत नाजुक बनी हुई बताई जा रही है। घायलों में छोटू पुत्र लालता निवासी पेढ़ थाना घोरावल उम्र करीब 22 वर्ष तथा सुरेंद्र पुत्र शिव बदन निवासी बड़गांव थाना जुगैल उम्र करीब 20 वर्ष हैं।