प्रकृति एवं संरक्षणमुख्य समाचार
जरहा रेंज :- भाजयुमों अध्यक्ष की शिकायत पर एसडीओ ने लिया संज्ञान, दिए खनन और अवैध अतिक्रमण को लेकर जांच कर कार्यवाही के आदेश।

उमेश कुमार- सोनप्रभात
बभनी- सोनभद्र –
- मामला जरहा रेंज के अंतर्गत आने वाले स्थानीय नदियों से अवैध बालू उत्खनन व अतिक्रमण का जिसे लेकर एसडीओ ने रेंजर को लगाया जमकर फटकार।
म्योरपुर विकास खंड अंतर्गत स्थित जरहा रेंज के अंतर्गत नदी नालों से जिस प्रकार से बेखौफ होकर बालू का अवैध खनन किया जा रहा है, जिसे लेकर जनप्रतिनिधियों ने वन विभाग के जमीन पर लगातार भूमाफिया प्रवित्ति के लोगो द्वारा अतिक्रमण करते जा रहे ज़मीन को लेकर भी शिकायत दर्ज किया।
मामले को लेकर भाजपा युवा मोर्चा बभनी के मण्डल अध्यक्ष सुधीर कुमार पांडेय ने तैनात वन रेज जरहा के रेंजर व वन विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाकर कार्यकर्ताओ के साथ जमकर हंगामा किया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के एसडीओ ने त्वरित कार्यवाही को लेकर जरहा रेंजर जाहिर मिर्जा को जमकर फटकार लगाते हुए प्रभावी कार्यवाही को निर्देशित किया।