रायपुर पुलिस द्वारा वसुली के चर्चे क्षेत्र में।

सोनभद्र – सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य
रायपुर पुलिस का एक जबरदस्त कारनामा सामने आया है, जिसकी चर्चा सुबह से ही हर चाय नास्ता की दूकानों पर हो रही है।बतादें कि रायपुर थाने के एक कारखास की क्षेत्र में अबैध वसूली की चर्चा खूब हो रही है। कारखास की पहले सुअरसोत चौकी पर तैनाती थी।बाद में चुर्क चौकी के लिए स्थानांतरण हो गया।जुगाड़ से अपना स्थानांतरण रायपुर के लिए करा लिए और कारखास बन गए।जबकि रायपुर थाने के बार्डर से सुअरसोत चौकी की दूरी महज दो किमी है, इस तरह से रायपुर में पोस्टिंग नहीं होनी चाहिए।दिनांक 9/9/2020सायंकाल लगभग 8बजे कृष्ण कुमार उर्फ पंकज जायसवाल अपनी पीकप स्वयं ड्राइव करते हुए पनिकप खुर्द से सुअरसोत जा रहा था।
दरमां मोड़ के पास थाना प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह मय हमराही गाड़ी को रोक लिए,गाड़ी बिल्कुल खाली थी ।पूछने पर कृष्ण कुमार ने बताया कि मुझे वन विभाग के द्वारा परमिट मिला हुआ है मैं सुअरसोत लोड करनें जा रहा हूं।इतने में कारखास के द्वारा भद्दी भद्दी गालियां देते हुए पीकप से उतारकर थाने की गाड़ी में बिठाकर मांसिक प्रताड़ना के साथ पांच हजार रुपये की मांग की जाने लगी।और खलासी बिरेन्द्र कुमार को मोटर साईकिल पर बिठाकर कारखास कृष्ण कुमार के घर आकर छोटे भाई से पांच हजार लेकर गए तब गाड़ी को छोड़ा गया।जबकि मालवाहक पीकप से दस हजार रुपए प्रति माह पहले से बधा हुआ है इसके बाद भी इस तरह से प्रताड़ित किया जाता है।भुक्तभोगी कृष्ण कुमार ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।