अन्यआस-पासक्राइमप्रकृति एवं संरक्षणमुख्य समाचार
Sonabhadra- महिला ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को लाठी डंडे से पीटा, मौत
सोनभद्र/वेद व्यास मौर्या/सोनप्रभात लाइव
वैनी (सोनभद्र)। रायपुर थाना क्षेत्र के दूबेपुर में एक महिला पर राष्ट्रीय पक्षी को डंडे से पीटकर मार डालने का आरोप है। जिसके बाद इलाके हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार रायपुर थाना क्षेत्र के दुबेपुर निवासी जयप्रकाश ने कई साल से एक मोर पाल रखा था । इसी बीच किसी बात को लेकर नाराज होकर दुबेपुर निवासी कलावती पति बबुन्दर ने डंडे से मोर को मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके हड़कम्प मच गया। घटना के बाद इसकी सूचना रायपुर थाना एवं जंगल विभाग माची रेंज को दिया गया | वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर मोर को जिला अस्पताल भेज दिया। वन विभाग का कहना हैं कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी