संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत पुलिस जांच में जुटी।

सोनभद्र / वेदव्यास सिंह मौर्य/ अनिल अग्रहरि – सोन प्रभात
सलखन सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटवध के गुरीहवा टोला में रहर के खेत में चार दिन पुराना महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। तत्काल इसकी सूचना चोपन पुलिस को दी गई। दल बल के साथ चोपन थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया उन्होंने बताया कि उक्त महिला उर्मिला उम्र 45 वर्ष पत्नी रामविलास चेरों निवासी पटवध गुरीहवा टोला की है, परिजनों ने बताया कि 20 तारीख को सुबह घर से कुछ कम से निकली थी जो की घर वापस नहीं लौटी काफी खोजबीन के बाद भी कहीं पता नहीं लगा। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला अपने पति के साथ अपने मायके में अपने पिता लाल बहादुर चेरों के यहां रहती थी शव को पंचनामा करके आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।