भारी वाहन के संचालन से डाला, ओबरा सम्पर्क मार्ग दे रहा दुर्घटना को दावत, नगर पंचायत व जिला प्रशासन मौन।

डाला / अनिल कुमार अग्रहरि/ सोन प्रभात
डाला सोनभद्र।वाराणसी शक्तिनगर हाइवे से ओबरा सम्पर्क मार्ग जाने वाली सड़क हुई छतिग्रस्त। जिम्मेदार सुध लेने के पहले हाथ खड़े किए। वाराणसी शक्तिनगर स्टेट हाइवे पर बना डाला स्थित वैष्णो मंदिर के समीप रेलवे ओभर ब्रिज क्रेक होने के बाद जिला प्रशासन के आदेश से डायवर्जन कर ओबरा के रास्ते भारी वाहनों के संचालय का आदेश दे दिया गया । ओबरा सम्पर्क मार्ग सिंगल होने के साथ-साथ टैम्पों व हल्के चार चक्के गाड़ियों का संचालन हो रहा था। रेलवे ब्रिजे पर मरम्मत को लेकर भारी वाहनों का संचालय ओबरा सम्पर्क मार्ग से किया गया परन्तु खराब होने पे ए.सी.पी. टोल द्वारा पालिस कर खानापूर्ति कर दी गयी।

जब तक बारिश नही हुई नगरवासी, व ग्रामीण धूल भरे पर्यावरण असन्तुलन में जीना जी रहे थे। जैसे ही बारिश हुई सड़क उखड़ कर परखच्चे उड़ गए। जगह-जगह 1 से 2 फिट के गड्ढे हो गए। कभी साईकल सवार तो कभी मोटरसाइकिंल सवार गंदे पानी मे गिर कर चोटील हो रहे है। वही नगर पंचायत के जिम्मेदार को कोई फर्क नही पड़ता । ओबरा सम्पर्क मार्ग लगभग ग्राम पंचायत पनारी व बिल्ली मारकुंडी, कोटा व नगर पंचायत डाला बजार का एक मात्र बाजार आने जाने का विकल्प है। नगर वासियों ने बताया कि चार चक्का वहां का संचालन न रुकने से बड़े अधिकारियों का आवगमन इस रास्ते न जोन के कारण कोई ध्यान नही देता।स्थानीयों ने जिलाप्रशासन का ध्यान आकृष्ट करना चाहा कि स्वयं मौके की नजाकत को देख न्याय करने की कृपा करें।