स्वास्थ्य विभाग द्वारा मच्छरों के प्रकोप के रोकथाम हेतु घर-घर जाकर दवा का छिड़काव किया गया।

डाला – सोनभद्र / अनिल अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला,सोनभद्र। विकास खण्ड चोपन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा के टोला गुरमुरा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मच्छरों के प्रकोप के रोकथाम हेतु घर-घर जाकर दवा का छिड़काव किया गया।

दवा छिड़काव करने वाले जयमंगल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेल्टा मिथायिन नामक दवा का छिड़काव किया जा रहा हैं। जबकि पहले डीडीटी उसके बाद मैलाथियोन नामक दवा का छिड़काव किया जाता था। जिसकी दुर्गंध से लोग परेशान होते थे और दवा का छिड़काव करने से कतराते थे लेकिन यह दवा काफी सुरक्षित है तथा इसकी दुर्गंध भी नहीं है और अधिक प्रभावशाली है। एक बार दवा का छिड़काव होने के बाद यह करीब ढाई माह तक प्रभाव छोड़ती है। उन लोगों ने बताया कि हमलोगों को आदेशित किया गया है कि घर-घर जाकर दवा का छिड़काव करना है ताकि मच्छरों से होने वाले मलेरिया जैसी बीमारी से बचा जा सके।