सागोबांध में पंच कुंडीय श्री रूद्र महायज्ञ रासलीला एवं प्रवचन, कलश यात्रा की भव्य शोभायात्रा में उमड़े श्रद्धालु।


म्योरपुर विकासखंड अंतर्गत छत्तीसगढ़ सीमा से सटे सागोबांध शिव घाट पागन नदी के तट पर शिव मंदिर के प्रांगण में पंच कुंडीय श्री रूद्र महायज्ञ रासलीला एवं प्रवचन का कार्यक्रम आयोजन किया गया है, जिसकी प्रारंभिक कड़ी में 27 जनवरी को सुबह 8:00 बजे कलश यात्रा का भव्य शोभायात्रा निकाली गई। बैना, जिगन टोला, सागोबांध, तारकेश्वर पुर ,कुंदरु , डूमरपान, अहिर बुढ़वा, त्रिशूली ,बेलवाडामर कॉगा,चौना,मच बंधवा, सहित दर्जनों गांव के करीब 1700 श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ कलश लेकर तकरीबन 5 किलोमीटर की दूरी तय की। कलश यात्रा के दौरान हजारों श्रद्धालु कलश के साथ चलते दिखाई दिए।

श्री रुद्र महायज्ञ समिति के अध्यक्ष ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गोपाल गुप्ता ने बताया कि प्रतिदिन भंडारे का संचालन किया जाएगा , प्रतिदिन सुबह महायज्ञ का परिक्रमा दोपहर व रात में वृंदावन से पधारे कलाकारों द्वारा रासलीला का मंचन किया जाएगा साथ ही मानस मर्मज्ञ द्वारा राम कथा का प्रवचन भी प्रतिदिन किया जाएगा । यज्ञ प्रमुख नंदलाल गुप्ता ने बताया कि आचार्य घनश्याम, मुख्य पुरोहित आशीष तिवारी व मुख्य यजमान नानदेव हैं।