Sonbhadra News : दुद्धी में आदिवासी युवती का अपहरण करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी/ सोनभद्र| कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासिनी एक 22 वर्षिय युवती के अपहरण करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दिया| वही बरामद विवाहिता को मेडिकल हेतु जिला अस्पताल भेज दिया, आरोपी युवक धर्म विशेष का बताया जा रहा है|
प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि विवाहिता के पिता के तहरीर पर बघाडू निवासी आजम खाँ पुत्र जहीर खाँ के खिलाफ आईपीसी 366,120 बी व एससीएसटी एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया|वही युवती कों मेडिकल परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया है फिर महिला को नारी निकेतन भेजा जायेगा |
बता दे कि कई दिन पूर्व एक युवती अपने ससुराल से घर वालों से बिना बताए गायब हों गयी थी उसके पिता ने अपहरण की आशंका जताते हुए नामजद एक मुस्लिम युवक के खिलाफ तहरीर दिया था| बताया जाता है कि युवक का दो शादी पहले हो चुका था आदिवासी महिला के साथ तीसरी शादी बताई जा रही है।