gtag('config', 'UA-178504858-1'); सावन में बोल बम कांवड़ यात्रा को लेकर पीस कमेटी की बैठक। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

सावन में बोल बम कांवड़ यात्रा को लेकर पीस कमेटी की बैठक।

जितेंद्र चन्द्रवंशी- दुद्धी,सोनभद्र- सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र कोतवाली अंतर्गत आज पीस कमेटी की बैठक दोपहर में संपन्न हुई। जिसमें एडिशनल एसपी ओम प्रकाश सिंह, व अपर जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह सोनभद्र के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुआ ।

वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर प्रशासन द्वारा निर्देशित गाईड लाईन का अच्छी तरह से पालन कराने और सोशल गैदरिंग ना करने मे धार्मिक संस्थाओं का सहयोग प्रदान कराए जाने के संदर्भ में दिशा निर्देश दिया गया। ज्ञात हो कि सावन का पावन महीना कांवड़ यात्रा और बोल बम यात्रा के द्वारा शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए काफी प्राचीनतम परंपरा रही है । परंतु वैश्विक महामारी के कारण ” जान है तो जहान है “की तर्ज पर आज एडिशनल सोनभद्र द्वारा विशेष रुप से वैश्विक महामारी के संदर्भ में प्रकाश डाला और बताया कि या महामारी अनंत रूप में सामने आ रही है और कोई स्पष्ट लक्षण अभी तक नहीं सामने आया है और ना ही कोई दवाओ का अविष्कार हुआ है ।जिससे सभी को सतर्कता और ज्यादा बरतने की जरूरत है , जिसमें परंपरागत त्यौहार में सोशल गैदरिंग की संभावना के मद्देनजर इस कमेटी के माध्यम से सभी को विशेष रुप से सतर्क करना जिससे जनपद सोनभद्र जिस प्रकार सभी धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से अब तक वैश्विक महामारी कोरोना से अपना जिला काफी नियंत्रित है और देश ने भी अन्य देशों की अपेक्षा इसका दायरा बढ़ने से और मृत्यु दर को कम करने में अपना देश कामयाब हुआ है ।

सोनभद्र जिला में सभी का सहयोग अब तक सराहनीय रहा है इसके लिए सभी का आभार जताया । एसडीएम सोनभद्र ने सभी को महादेव को प्रसन्न करने के लिए घर में पूजन अर्चन करने और भीड़ से बचने का निर्देश दिया। इस मौके पर रामलीला कमेटी दुद्धी , दुद्धी चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि,केंद्रीय जय बजरंग अखाड़ा समिति दुद्धी , दुर्गा पूजा समिति के साथ ही साथ क्षेत्राधिकारी दुद्धी , तहसीलदार दुद्धी , नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी पंकज कुमार सिंह मौजूद रहे ।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close