मुख्य समाचारस्वास्थ्य
सोनभद्र-: जिले में 63 नए कोरोना केस बढ़े, संख्या हुई 1722+

सोनभद्र – सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य/आशीष गुप्ता
- जिले में कुल कोरोना से संक्रमिताें की संख्या 1722+ हो चुकी है।
- अब तक कुल 1392 संक्रमित रिकवर हो स्वस्थ हो चुके हैं।
- जिले में एक्टिव केस की संख्या 313+
- कोरोना संक्रमण से जिले में 17 लोग की मौत हो चुकी है।
सोनभद्र जिले में कोरोना संक्रमितों के नए मामले थमने का नाम नहीं ले रहा हैं ,स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आज सूचना में 63 नए कोरोनावायरस की पुष्टि सीएमओ डॉ एस०के० उपाध्याय ने की।
बताते चलें कि जिले में अब तक कुल 64424 सैंपल का कोविड-19 जांच हो चुका है,अब तक 1722+ मरीज जिले में कोरोना संक्रमित हुए। वहीं जिले में अब तक 17 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कोरोना वायरस से 1392 मरीज रिकवर करके स्वस्थ हो चुके हैं । फिलहाल जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 313 है, लगातार स्वस्थ हो रहे मरीजों के आंकड़ों से थोड़ी राहत बनी हुई है।
- सूची– 04-09-2020