gtag('config', 'UA-178504858-1'); नगवां ब्लॉक के कई गांवो में पशु तस्करी की गाड़ियां भर रही है फर्राटे, मॉर्निंग वॉक करने वालो के लिए खतरा। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

नगवां ब्लॉक के कई गांवो में पशु तस्करी की गाड़ियां भर रही है फर्राटे, मॉर्निंग वॉक करने वालो के लिए खतरा।

सोनभद्र – सोनप्रभात 

वेदव्यास सिंह मौर्य – 

अगर आप विकास खण्ड नगवां मे निवास करते हैं तो रावर्टसगंज खलियारी मार्ग पर सुबह टहलने की आदत छोड़ दिजिए।क्योंकि कब सामने से मौत आ जाएगी कहा नहीं जा सकता।अधिकांश लोग वैनी , सरईगढ़, डोरिया सरईगढ़ , सरईगढ़ खलियारी, कर्मनाशा पूल से सुअरसोत बार्डर मार्ग पर दौड़ना, टहलना, वर्जिस करना छोड़ते जा रहे हैं। इसका मुख्य कारण है पशु तस्करों की हाई स्पीड गाड़ियां।इनका ब्रेक चाहे ब्रेकर हो या मानव चाहे कोई भी नहीं लगेगा।रात के अंधेरे में दर्जनों लोग मर चुके हैं जिसका पता ही नहीं चल पाया कि किस गाड़ी से कुचला गया है।सबसे बड़ी बिडंबना तो यह है कि सरकार को बदनाम करने की साजिश रची गई है।

 

मा.योगी आदित्यनाथ जी गोरक्षा पीठ के पीठाधिश्वर हैं। इनको पशु तस्करी के जरिए बदनाम किया जाय।यहीं सोचकर समाज के कुछ दूषित तत्व साजिश के तहत पशु तस्करी करा रहे हैं,  और अपनी जेबें भर रहे हैं बदनाम हो रही है सरकार।

सोनप्रभात ने दर्जनों बार पशु तस्करी की खबर प्रकाशित किया है कुछ पुलिस कर्मी लाइन हाजिर भी हुए हैं।लेकिन इस समय का माहौल काफी बदल गया है।रात्रि बारह बजे से लेकर सुबह छः बजे तक कभी भी बे रोक टोक गाड़ियां पशुओं को लेकर बिहार जा रही हैं जिनका स्पीड सौ के उपर होता है।स्पीड देखकर लोगों के शरीर में सिहरन होने लगता है।सवाल यह है कि कौन इतना प्रभावशाली ब्यक्ति है जिसपर पुलिस हाथ नहीं डालना चाहती या स्वयं ही लिप्त है जांच का विषय है।इसी लिए समस्त मार्निंग वाक करनें वालों माता बहनें भाई बन्धु रात्रि बारह बजे से लेकर सुबह छः बजे तक सड़क पर निकलने से परहेज़ करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close