मुख्य समाचार
डाला-: क्रेसर प्लांटों पर जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम ने नोटिस चस्पा किया, मौके पर कुछ ने विरोध जताया।

डाला- सोनभद्र -: अनिल कुमार अग्रहरि – सोनप्रभात
डाला सोनभद्र – बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में स्थित क्रेसर प्लांटों पर जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम ने बुधवार की शाम को प्लांटों पर पहुंच नोटिस को चस्पा किया।जिसका मौके पर मौजूद कुछ लोगो ने विरोध भी किया।
लोगो ने नोटिस चस्पा करने वाली टीम पर आरोप लगाया कि बिना सूचना दिये ही 11 क्रेसर प्लाटों के लाईसेन्स को निरस्त कर दिया गया और अब नोटिस चस्पा किया जा रहा है।
नोटिस चस्पा करने पहुंची टीम में शामिल प्रदूषण विभाग के जेई शिव बहाल ने कहा कि जांच के उपरांत प्लाटों का निरस्त हुआ लाईसेन्स वाले प्लांटो पर सीज की नोटिस चस्पा किया जा रहा है। टीम में तहसीलदार सुनील कुमार, चौकी इंचार्ज डाला, शामिल रहे।