स्वास्थ्य
दुद्धी में समर्पण हॉस्पिटल पूजा अर्चन कर आम जनों के लिए खुला।

- 👉 प्रबंध निदेशक डॉ गौरव सिंह – एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड,पैथोलॉजी, नेबुलाइजेशन, फिजियोथेरेपी, ई सी जी, ब्लड ट्रांसफ्यूजन, एवं मरीज के भर्ती की सुविधा उपलब्ध।
दुद्धी – सोनभद्र – जितेन्द्र चन्द्रवंशी /सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत नंबर 5 डिग्री कॉलेज रोड दुद्धी के पास आज समर्पण हॉस्पिटल प्रबंध निदेशक डॉ गौरव सिंह ने विधिपूर्वक पूजा अर्चन सपत्नी संग कर प्रारंभ किया, पूजा अर्चना पंडित कृष्ण तिवारी द्वारा विधि विधान से संपन्न कराई गई।
इस मौके पर डॉ गौरव सिंह के द्वारा मरीज भी देखा गया l दुद्धी में अस्पताल की एक नई सौगात से आम जनों ने खुशी देखी गई।