संबंधित चिकित्सक व नर्स के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हो- वैश्य महा सम्मेलन।

विन्ध्यनगर – सिंगरौली/ सुरेश गुप्त “ग्वालियरी”- सोनप्रभात
एक आपात बैठक में संयुक्त व्यापार मण्डल एवं वैश्य महा सम्मेलन के जिला अध्यक्ष राजा राम केशरी ने गुरुवार को डिलीवरी के दौरान बैढन निवासी राधिका सोनी पति अखिलेश सोनी के बच्चे की असमय मौत पर शोक प्रगट करते हुए घोर लापरवाही के लिये ट्रामा सेंटर के चिकित्सक डॉ यू के सिंह पर लापरवाही के गम्भीर आरोप लगाते हुए कडी कार्यवाही की माँग की है।
चिकित्सक की इस लापरवाही पूर्ण कार्य के लिये परिजन के अलावा कई समाजिक संगठनो एवं नगर के प्रबुद्ध जनों ने भर्त्सना एवं कड़ी कार्यवाही की माँग की है। बताते चलें ट्रामा सेन्टर जनपद सिंगरौली का मुख्य चिकित्सा केंद्र है जहाँ आम रह वासी काफी उम्मीद ले कर आता है ,मगर चिकित्सको के गैर जिम्मेदराना रवैये के कारण इसकी साख धूमिल हो रही है,निर्धारित समय पर भी अपने केबिन में न बैठकर बाहरी मेडिकल स्टोर एवं प्राईवेट क्लिनिक से इलाज मे व्यस्त रहते हैं।
समाज सेवी व वैश्य सम्मेलन तथा संयुक्त व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष केशरी जी ने माननीय कलेक्टर महोदय व पुलिस अधीक्षक से इस मामले को गम्भीरता से लेने की गुहार लगाई है।
वैश्य महा सम्मेलन के युवा शाखा के जिला प्रभारी कमलेश सोनी ने कहा कि यदि कार्यवाही नहीँ हुई तो इस कुव्यव्स्था के खिलाफ सड़क पर उतर कर लडाई लडी जायेगी। अन्य राज नैतिक दलों ने भी इस प्रकरण पर कडी कार्य वाही एवं ट्रामा सेन्टर में हो रही लापर वाही की कडी निंदा की है।