gtag('config', 'UA-178504858-1'); जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति व एमडीएम जनपदीय टास्कफोर्स की हुई समीक्षा बैठक। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति व एमडीएम जनपदीय टास्कफोर्स की हुई समीक्षा बैठक।

  • रेण्डम आधार पर भ्रमणशील रहकर प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निरन्तर किया जाये निरीक्षण।
  • लगातार अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकगणों के खिलाफ की जाये कार्यवाही- डीएम
  • एमडीएम योजना के अन्तर्गत बच्चों को विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण भोजन कराया जाये उपलब्ध



सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी/ सोन प्रभात

सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने वृहस्पतिवार कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति व एमडीएम की जनपदीय टास्कफोर्स की बैठक की, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण रेण्डम के आधार पर भ्रमणशील रहते हुए सुनिश्चित किया जाये, जिन विद्यालयांे के शिक्षकगण लगातार अनुपस्थित पाये जाये उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने क्षेत्रों के उन विद्यालय का भ्रमण अनिवार्य रूप से करें जिसमें विद्यालय के शिक्षक के अनुपस्थित रहने की शिकायते प्राप्त हो रही है शिक्षक के अनुपस्थित पाये जाने पर उनके विरूद्ध अनिवार्य रूप से कार्यावाही सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि विद्यालयों में बच्चों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध करायी जाये, इसके साथ ही एमडीएम योजना के अन्तर्गत बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जाये, इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने जनपद में नव निर्मित प्राथमिक विद्यालयों के निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा की, समीक्षा के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 36 विद्यालयों के निर्माण कार्य प्रगति पर है 16 विद्यालयों के सत्यापन आख्या प्राप्त हुई है जिन विद्यालयों की आख्या प्राप्त हुई है उसमें द्वितीय किस्त के भुगतान की प्रक्रिया प्रारम्भ है जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि 16 विद्यालय के अतिरिक्त निर्माणाधीन विद्यालयों का समिति के माध्यम से सत्यापन कर द्वितीय किस्त का भुगतान कराया जाना सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि निपुण लक्ष्य अभियान की भी बेहतर ढंग से मानीटरिंग सुनिश्चित की जाये, विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति प्रतिशत में वृद्धि सुनिश्चित करायी जाये। समावेशी शिक्षा/समर्थ पोर्टल पर दिव्यांग छात्र-छात्राओं को मुख्य धारा में लाने हेतु दी जा रही शिक्षा के सम्बन्ध में भी जिलाधिकारी ने समीक्षा की और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समर्थ पोर्टल पर दिव्यांग छात्रों को मुख्य धारा में लाने हेतु उनकी पहचान करना, चिन्हिकरण करना आदि के सम्बन्ध में प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, जिला पंचायत राज अधिकारी विशल सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकाश्री सुधांशू शेखर शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close