
मुख्य समाचार
बाइकसवार गिरकर हुआ घायल, डॉक्टर ने मृत घोषित किया।
डाला- सोनभद्र -:अनिल कुमार अग्रहरि – सोनप्रभात
डाला सोनभद्र ।स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के सेक्टर बी तेलगुडवा संपर्क मार्ग पर बाइक सवार गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर डाला पुलिस ने उपचार के लिए चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल शंकर 55 वर्ष निवासी सिकटहवा टोला बाड़ी तेलगुडवा की तरफ जा रहा था कि बाइक से अनियंत्रित होकर गिर कर घायल हो गया। अस्पताल में डॉक्टर ने शंकर को मृत घोषित किया, चोट इतना गहरा था कि शंकर मौत से नही पाया।
Live Share Market