बसपा का गांव चलो अभियान के तहत धरतीडोलवा में बैठक संपन्न।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
विंढमगंज/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत धरतीडोलवा में बहुजन समाज पार्टी के द्वारा संचालित कार्यक्रम गांव चलो अभियान के तहत धरतीडोलवा सेक्टर में सततवाहिनी नदी के किनारे स्थित सामुदायिक भवन पर सेक्टर अध्यक्ष सत्यानन्द भारती के अध्यक्षता मे कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

जिसके मुख्य अतिथि संजय गोड. मिर्जापुर मंडल प्रभारी बसपा विशिष्ट अतिथि रामविचार गौतम बसपा , अनिल मौर्या बसपा दुद्धी विधान सभा अध्यक्ष संदीप भारती, नंदलाल भारती बू. अ., बूथ कार्यकर्ता मे मुन्ना उराव, अशोक भारती, कैलाश पासवान, प्रताप पासवान, रजनीकांत, त्रिभुवन कुमार भारती, प्रसून भारती, उमासंकर,बादल, कलावती, बासमती,भगवंती व अन्य कार्यकर्तागड़ और गांव के अन्य समान्नित महिला पुरुष मौजूद रहे।
