बैर के पेड़ में गमछा के सहारे लटकता हुआ मिला अधेड़ का शव, सनसनी।

डाला – सोनभद्र / अनिल अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- स्थानीय चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत परास पानी के पास आज रविवार को अन्नपूर्णा ढाबा के पिछे गमछा के सहारे बैर के पेड़ से लटकता हुआ संदिग्ध परिस्थितियों में मिला अधेड़ का शव क्षेत्र मे मची सनसनी जांच में जुटी पुलिस।

रविवार लगभग शाम करीब साढ़े छः बजे के करीब चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत परास पानी अन्नपूर्णा ढाबा के पिछे मृतक राम विचार गोंड उम्र लगभग 60 वर्ष पुत्र जग्गू गोंड निवासी परास पानी गमछा के सहारे बैर के पेड़ से लटकता हुआ संदिग्ध परिस्थितियों परिस्थितियों में मिला अधेड़ का शव इस घटना से आसपास के क्षेत्र में मचा हड़कंप
वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची चोपन थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया।