डाला चढ़ाई पर पिकप और बाइक सवार में टक्कर, छोटा मैजिक भी पलटा।

डाला- सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरि – सोनप्रभात
डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के आज मंगलवार सुबह डाला चढ़ाई की घटना पिकप ने बाइक सवार को मारा टक्कर जिससे बाइक सवार घायल हुआ। फिर अनियंत्रित होकर मैजिक (छोटा हाथी) भी पलटी, छोटी हाथी में सवार तीन लोग हुए घायल।
सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों के मदद से घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पिकप के धक्के से घायल बाइक सवार अमरजीत गुप्ता पुत्र रविन्द्र गुप्ता निवासी ओबरा जो कि तेलगुडवा के तरफ से ओबरा जा रहा है।
मैजिक छोटी हाथी में सवार घायल (1)शंकर खरवार पुत्र रमई (2) देवनाथ पुत्र बबई वं (3) प्रताप पुत्र बसंतू निवासी कोरडी बेल्हथी तीनों घायल एक ही जगह के निवासी बताया जा रहा है कि रानीताली से फफराकुण्ड काम करने जा रहे थे।
इस मैजिक छोटी हाथी में लगभग 22 से 28 लोग सवार थे जो दुद्धी, हथवानी रानीताली के लोग सवार थे।