gtag('config', 'UA-178504858-1'); यूपी पंचायत चुनाव -: आरक्षण सूची ब्लॉकों पर चिपका कर की जाएगी सार्वजनिक, अन्य जिलों में जारी हुआ आरक्षण सूची। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचारराजनैतिक खबरें
Trending

यूपी पंचायत चुनाव -: आरक्षण सूची ब्लॉकों पर चिपका कर की जाएगी सार्वजनिक, अन्य जिलों में जारी हुआ आरक्षण सूची।

  • प्रत्याशियों और मतदाताओं का इंतजार हुआ खत्म।

सोनभद्र – सोनप्रभात (Panchayat Election -2021)
– आशीष कुमार गुप्ता ‘अर्ष’

यूपी पंचायत चुनाव 2021 आरक्षण को लेकर अब प्रत्याशियों और मतदाताओं का इंतजार कुछ घंटों में खत्म हो जाएगा। 2 मार्च को आज से 11:00 बजे से सूचियां ब्लॉक के सूचना पट पर चिपका दिए जाने का प्रक्रिया प्रारंभ होगा, सार्वजनिक कर दी जाएगी। जिस सूची में सभी ग्राम पंचायतों का विवरण व आरक्षण दिया गया होगा। अन्य जिलों में रात को ही सूची जारी कर दी गई है।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग 25- 26 मार्च तक पांचों पदों के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर सकता है। अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 10 अप्रैल से 4 चरणों में चुनाव कराए जाने की बात कही जा रही है, चुनाव आयोग द्वारा इस बात की पुष्टि भी किया जा चुका है।

  • महिलाओं के लिए एक तिहाई सीट आरक्षित-

 

यूपी में 3051पद जिला पंचायत सदस्यों के , 826 ब्लॉक प्रमुखों के , 75हजार 855 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के, 58 हजार194 ग्राम प्रधानों के और 7लाख 31हजार813 ग्राम पंचायत सदस्य के हैं। इनमें से एक फीसदी अनुसूचित जनजाति(ST), 21 फीसदी अनुसूचित जाति(SC) और 27 फीसदी अन्य पिछड़ा वर्ग(OBC) के लिए आरक्षित की जाएगी , बाकि 51 फीसदी सीटे सामान्य(GEN) रहेगी ।सभी वर्गों में एक तिहाई सीट महिलाओं के लिए आरक्षित होगा।

 

  • देख पाएंगे आप यहाँ अपने गांव के साथ- साथ पूरे जिले के आरक्षण सूची –

आरक्षण सूची सार्वजनिक किए जाने पर आप सोनप्रभात के भी वेबसाइट पर सूची देख सकते है।
log On to -: www.sonprabhat.live

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close