मुख्य समाचार
विषैले जन्तु के काटने से डेढ़ वर्षीय मासूम की गयी जान,पसरा मातम।

उमेश कुमार -बभनी, सोनभद्र (सोनप्रभात)
बभनी । स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनी के दरनखाड़ निवासी डेढ़ वर्षीय मासूम की किसी विषैले जन्तु के काटने से मौत हो गयी। जिसके बाद परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया। बभनी थाना क्षेत्र के दरनखाड़ निवासी डेढ़ वर्षीय चादनी पुत्री संजय कुमार घर पर खेल रही थी। इसी दौरान उसे किसी विषैले जंतु ने काट लिया। परिजन म्योरपुर अस्पताल लेकर पहुंचे की बच्ची ने दम तोड़ दिया सुचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया।