gtag('config', 'UA-178504858-1'); पुराने स्थलों पर ही दुर्गापूजा रामलीला सम्पन्न होगा- प्रदीप सिंह चंदेल (दुद्धी सीओ) - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

पुराने स्थलों पर ही दुर्गापूजा रामलीला सम्पन्न होगा- प्रदीप सिंह चंदेल (दुद्धी सीओ)

बीजपुर / सोनभद्र – विनोद गुप्त – सोन प्रभात

बीजपुर। स्थानीय थाने में गुरुवार को दुद्धी सीओ प्रदीप सिंह चंदेल, प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा, रामलीला, दशहरा के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें क्षेत्र के ग्राहक बैंक सेवा केंद्र संचालक, बैंक, पेट्रोल पंप कर्मियों व ग्राम प्रधान के साथ संभ्रांतजन हिंदू,,मुस्लिम संप्रदाय के सभी लोग उपस्थित रहे।अध्यक्षता कर रहे पुलिस उपाधीक्षक श्री चंदेल ने क्षेत्रीय दुर्गा पूजा समित के अध्यक्ष से होने वाले स्थान एवं शांति व्यवस्था के बारे में विशेष रूप से बातचीत कर जानकारी हासिल किया।उन्होंने कहा कि बैंक के प्रबंधक विशेष सतर्कता बरते क्योंकि घटनाएं अचानक होती हैं।

साथ ही कहा कि पुराने स्थलों पर ही दुर्गा पूजा रामलीला होंगे कोई नए स्थान पर दुर्गा पूजा आदि कार्यक्रम नहीं करेगा।इस दौरान उन्होंने कहा यह महापर्व हम सभी को अत्यमार्ग पर चलने का राह दिखाता है।जिसे उसका हमे अपने जीवन में अनुसरण करना चाहिए।उन्होंने इस त्यौहार को मिलजुल कर भाईचारा और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की।कहा अगर किसी अराजक तत्व द्वारा त्यौहार में खलल डालने की कोशिश की गई तो सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।क्षेत्र में कही भी अराजको द्वारा अशांति पैदा करने की नियत समझ में आए तो तत्काल सूचना पुलिस को दें जिससे समय रहते सुलझा दिया जाय।

त्यौहार के दौरान पुलिस क्षेत्रीय भ्रमण एवं पूजा पंडालो के आसपास मुस्तैदी से तैनात रहेगी।इस मौके पर वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद यादव, ग्राम प्रधान पति विश्राम गुप्ता, छत्तर पाल, विजय सिंह, बद्री नाथ, बृजकिशोर गुप्ता, अरविंद शुक्ला, योगेंद्र चौबे, जसवंत सिंह, बैंक के शाखा प्रबंधक सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close