डाला / सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरि/ सोन प्रभात

चोपन सोनभद्र- बालू खनन में हो रहा बड़ा खेल, राजस्व की भारी क्षति जैसे क्षेत्र में तरह-तरह के चर्चे व्याप्त है। वही विभाग मौन बन कर नजारे देखने मे लगी है।जुगैल थाना अंतर्गत भगवा, अगोरि खास ,महालपुर में इन दिनों वगैर परमिट की गाड़ियां ज्यादा लोड हो रही है। देखा जाय तो इस खेल में विभाग की संलिप्तता सामने आ रही है।

खनन व्यवसायी अपनी लीज एरिया को छोड़ कर खनन करते देखे जा रहे है। जिसकी स्थानीयों द्वारा शिकायत पर खामियों को विभाग द्वारा छुपाया जा रहा है। वही जिलापंचायत चेक पोस्ट पर जितनी गाड़िया पर्ची काटा कर निकलती है कही उसे कम ही खनन क्षेत्र की एंट्री है। इससे प्रतीत हुआ कि बगैर परमिट की गाड़ियां धड़ल्ले से परिवहन कर रही है। जहां खनन में टिपर पर जहां 300 फिट लोड करने का टोकन दिया जा रहा है वही टिपर पर 400 से ज्यादा बालू लोड कर सड़क पर हुंकार भर रहे है। ओर परमिट तो दूर की बात है। ना तो टिपर वाकई परमिट लेते है। ना ही दिया जाता । ऐसे में जानकारी मिली कि वगैर परमिट का बालू खनन साइड पर 2500 रुपया में 100 फिट दिया जा रहा है। परमिट न देने से राजस्व की पूर्ण छति हो रही है।
सूबे के मुखिया द्वार भ्रस्टाचार को मिटाने की प्रक्रिया फेल नजर आ रही है। वही बालू खनन व्यवसायी मस्त है। और विभाग कान में तेल डाल कर सो रहा है। आखिर सवाल यह उठ रहा कि लोढ़ी स्थित खनन चेक पोस्ट पर वगैर परमिट की गाड़ियां कैसे पास हो रही है जबकि चेक पोस्ट पर दर्जनों फोर्स के साथ खनन विभाग की टीम लगी हुई है।

Skip to content